टिहरी गढ़वाल
Tehri News: टिहरी को बड़ी सौगात देने तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे है कैबिनेट मंत्री, ये है प्रस्तावित कार्यक्रम…
टिहरी को बड़ी सौगात मिलने वाली ह। बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज 02 फरवरी, 2023 से तीन दिवसीय टिहरी दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वह जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास/लोर्कापण करेंगे। उनका प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है । जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
कार्यक्रम के अनुसार मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रबन्धन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज दिनांक 02 फरवरी, 2023 को कार द्वारा 18ः30 बजे टिहरी पहुंचकर रात्रि विश्राम कोटी कॉलोनी जीएमवीएन हट्स टिहरी में करेंगे।
दिनाँक 03 फरवरी, 2023 को मंत्री 10ः30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय, टिहरी में विभागीय योजनाओं का शिलान्यास/लोर्कापण करेंगे। समय 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय हॉल, टिहरी में टिहरी बांध पुनर्वास की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। समय 12ः30 बजे प्रभावित गांवों का स्थलीय/हवाई सर्वेक्षण कर रात्रि विश्राम कोटी कॉलोनी जीएमवीएन टिहरी में करेंगे।
मा. मंत्री दिनांक 04 फरवरी, 2023 को 10 बजे टिहरी से कार द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे श्री कुलानन्द आश्रम, मणभागी सौड़, सेम-मुखेम, टिहरी में श्रीमदभागवत कथा में प्रतिभाग कर 14 बजे सेम-मुखेम विकास खण्ड प्रतापनगर टिहरी से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें