टिहरी गढ़वाल
Tehri News: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला-2023 में शिरकत, की ये बड़ी घोषणा…


Tehri News: टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा के चाका स्थित श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला-2023 का आज समापन समारोह हुआ। जिसमें प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या तौर मुख्य अतिथि सम्मलित हुई ।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने जहां विभिन्न कार्यक्रमो व प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को सम्मानित किया तो वहीं क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाये जाने की घोषणा भी की।

मिली जानकारी के अनुसार चाका में आयोजित यह मेला 13जनवरी से प्रारंभ हुआ था जिसका कि आज कैबिनेट मंत्री के कर कमलों द्वारा समापन हुआ। वहीं मेले में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमो व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिन्हें कि मंत्री रेखा आर्या ने सम्मानित किया । कार्यक्रम में पदमश्री गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपनी शानदार मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। जिनकी प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुझे यह जानकर बड़ी ख़ुशी हुई कि आज भी हमारे लोग अपनी संस्कृति,मेले व विरासत को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा कि निश्चित ही ऐसे आयोजनों से हमारी वर्तमान पीढ़ी को अपनी संस्कृति व उसकी लोक विरासत को समझने का अवसर प्रदान होता है। ऐसे आयोजनों का आयोजन लगातार होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि 90 के दशक से आयोजित हो रहा यह मेला पर्यटन के साथ विकास का नया रूप ले चुका है । इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। वह अपने खेलो के जरिये प्रदेश के साथ ही देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं। क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बन जाने से यहाँ के प्रतिभावान खिलाड़ियों को कई सुविधाएं मिलेंगी।
इस अवसर पर मेला संस्थापक भगवान सिंह चौहान जी,मेला समिति संयोजक गिरीश ,प्रमुख विकासखंड नरेंद्रनगर अध्यक्ष राजेन्द्र भंडारी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मकान सिंह चौहान जी,सचिव मुनेंद्र उनियाल , प्रधान विनोद बिजल्वाण जी,प्रधान अनिल कुमार ,प्रधान मीनाक्षी उनियाल ,प्रधान रविन्द्र सजवाण, प्रधान संगठन अध्यक्ष धन सिंह सजवाण सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Job Alert: उत्तराखंड में इन 1500 पदों पर भर्ती के लिए आज लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन..
UKPSC Update:पटवारी भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड…
BREAKING: उत्तराखंड में 6ठीं से 11वीं तक के फाइनल एग्जाम की डेटशीट में बड़ा बदलाव, देखें टाइमटेबल…
Sports News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, देहरादून में हो सकता है टीम इंडिया का मैच…!
BREAKING: उत्तराखंड को मिला देश में पहला स्थान, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया पुरस्कृत…
