टिहरी गढ़वाल
Tehri News: CDO ने तहसील दिवस में आम जन की समस्याओं का किया समाधान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश…
Tehri News: टिहरी में आम जन की समस्याओं के निदान के लिए शासन प्रशासन अलर्ट है। इसी कड़ी में उप तहसील मदन नेगी में आयोजित तहसील दिवस में सीडीओ मनीष कुमार ने आम लोगों की समस्याओं को सुनते हुए 28 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। साथ ही अधिकारियों को आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में जनमानस की समस्याओं/शिकायतों के समाधान /निस्तारण हेतु आज उप तहसील मदननेगी में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, बाल विकास, पेयजल, कृषि, विद्युत व समाज कल्याण से सम्बंधित शिकायतें सामने आई। इस दौरान सीडीओ ने दर्ज की गई 28 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शेष शिकायती प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये गए। बताया जा रहा है कि तहसील दिवस में यूनियन बैंक मदननेगी के खाताधारकों को भुगतान दिलाने, राजस्व उपनिरीक्षकों की तैनाती, आर्थिक सहायता, सड़कों पर झाड़ी कटान, मोटरमार्गो की क्षतिग्रस्त खेत, सिंचाई, फसल, पेड़ आदि का प्रतिकर दिलाने, राशन कार्ड बनाने, पेयजल आपूर्ति आदि समस्याएं दर्ज की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…





















Subscribe Our channel

