टिहरी गढ़वाल
Tehri News: घनसाली में यहां शुरू होने वाली है गौ-कथा, बैठक में हुए ये फैसले, जानें डिटेल्स…
गौमाता को राष्ट्रमाता के पद पर प्रतिष्ठा दिलवाने हेतु मिशन 2024 के तहत टिहरी घनसाली में धेनुमानस गौ कथा का आयोजन होने वाला है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। ये कथा 10 मार्च से 14 मार्च 2024 तक चलेगी। इसके लिए हरे कृष्णा गौधाम, गौसेवा समिति चानी बासर (रजि.) टि.ग द्वारा बैठक की गई। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चाएं हुई।
बता दें कि ये गौ कथा का आयोजन हरे कृष्णा गौधाम गौसेवा, आश्रम हरि नगर, गौ-गंगा कृपाकांक्षी (दौला) बूढाकेदार रोड़, चानी बासर, घनसाली (टि.ग.)में किया जाएगा। स्थानीय लोगों की बैठक में 10 मार्च से गो कथा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष किशन सिंह रावत ने बताया कि 10 से 14 मार्च तक गोकथा वक्ता गोपालमणि महाराज और सीता शरण धेनुमानस गोकथा करेंगे।जो दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगी।
मिति के अध्यक्ष किशन सिंह रावत ने कहा कि जिस देश के 80 करोड़ से अधिक लोग गाय को माता मानते हों, उसको पूजते हों, उसके प्रति आस्था का भाव रखते हों, उस देश में गो को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम और श्रीकृष्ण भी इस धरा पर गो के लिए ही अवतरित हुए हैं। कहा कि जो जीते जी गाय की पूंछ पकड़ लेते हैं, उनको सहज रूप से अंतिम समय में गोलोक धाम की प्राप्ति हो जाती है। उन्होंने भारत की धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर गो को सम्मान दिलाने के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में उत्तरखण्ड पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड की समीक्षा की
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ-श्रीमद् भागवत कथा को वर्चुअली सम्बोधित किया
पौड़ी जिले में 31 मोटर मार्ग बंद
