टिहरी गढ़वाल
Tehri News: घनसाली को जिला बनाने की उठी मांग, पूर्व विधायक भीम लाल आर्य देंगे धरना…
Tehri News: उत्तराखंड में जहां नए जिलों का मुद्दा एक बार फिर सियासी गलियारों में चल रहा है। वहीं टिहरी में घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने घनसाली को जिला बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार जिला बनाने की कवायद शुरू कर रही है। बताया जा रहा है कि वह कल 15 सितंबर से तहसील मुख्यालय में घनसाली को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों पर धरना प्रारंभ करेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूर्व विधायक भीमलाल आर्य कल 15 सितंबर से तहसील मुख्यालय घनसाली में, घनसाली को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों पर धरना प्रारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध बन जाने के बाद घनसाली क्षेत्र की जिला मुख्यालय टिहरी से दूरी बढ़ गई है और इसलिए वे कई सालों से घनसाली को अलग जिला बनाने की मांग करते आए हैं। उनका कहना है कि दैवीय आपदा व सामरिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील व टिहरी बांध से प्रभावित सीमांत क्षेत्र घनसाली को जिला बनाये। आम लोगों की भावनाओं को देखते हुये प्रदेश सरकार घनसाली को जिला बनाने की घोषणा करे।
पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने मांग की है कि क्षेत्र के सुदूर गांवों में हाईस्पीड कनेक्टिविटि बढ़ाने मोबाइल टावरों की स्थापना हो और उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग और विधानसभा की भर्तियों में हुई धांधली की सीबीआई जांच हो, उन्होंने घोषणा की है कि अपनी इन विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन और धरना प्रारंभ करने जा रहा हूं। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक प्रतिनिधियों व जनता से धरना आंदोलन को अपना समर्थन देने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही
उत्तराखंड में निकलेंगी 9 भर्तियां! एग्जाम कैलेंडर में देखें- कब आएगा किसका नोटिफिकेशन
जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण के लिए 46 करोड़ की स्वीकृति, मां नंदा देवी मंदिर का पारंपरिक शैली में होगा पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ
खंडूरी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति: महाराज
