टिहरी गढ़वाल
Tehri News: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इन फ्री कोर्स को करने के लिए यहां करें आवेदन, जानें डिटेल्स…
टिहरी में युवाओं के लिए फ्री कोर्स करने का सुनहरा मौका है। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा कई कोर्स को कराया जाना है। कम्प्यूटर तथा प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं (ग्रुप सी) का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 1 जनवरी 2024 से दिनांक 15 जनवरी 2024 के मध्य किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय से आवेदन कर सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, टिहरी गढ़वाल के अधीनस्थ संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, नई टिहरी में सत्र जनवरी 2024 से दिसम्बर 2024 तक एक वर्ष के हिन्दी आशुलिपि व्यवसाय एवं जनवरी 2024 से जून 2024 तक टंकण व्यवसाय हेतु छः माह का प्रशिक्षण दिया जाना है। उन्होने बताया कि उक्त पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को हिन्दी आशुलिपि, सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर तथा प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं (ग्रुप सी) का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। आशुलिपि व्यवसाय में अधिकतम 20 अभ्यर्थियों तथा टंकण व्यवसाय में अधिकतम 33 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 1 जनवरी 2024 से दिनांक 15 जनवरी 2024 के मध्य किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय से प्रवेश-फार्म निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र को कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि दिनाक 20 जनवरी 2024 है तथा पात्र अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दिनांक 23 जनवरी 2024 को 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक जिला सेवायोजन कार्यालय, नई टिहरी में की जाएगी। अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति सहित दो पासपोर्ट साइज का नवीनतम फोटो भी लानी होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



