टिहरी गढ़वाल
Tehri News: बूढ़ाकेदार में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्हें किया गया सम्मानित…
Tehri News: टिहरी के बूढ़ाकेदार में मंगलवार को “लोक जीवन विकास भारती संस्थान”के संस्थापक रहे दिवंगत बिहारी लाल जी की जन्म जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच समाजसेवीयो को बिहारी लाल स्मृति सर्वोदय सम्मान 2022 प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व शाल भेट कर सम्मानित किया गया। वहीं निवर्तमान सांसद टम्टा ने गढ़वाली भाषा में रचित श्रीमद्भगवद्गीता की पुस्तक का भी विमोचन किया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार “लोक जीवन विकास भारती संस्थान”के संस्थापक रहे दिवंगत बिहारी लाल जी की जन्म जयंती पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्था द्वारा बैशाखी लाल, धीरेन्द्र प्रसाद नौटियाल, जयप्रकाश राणा, श्याम लाल, बावन सिंह बिष्ट को बिहारी लाल स्मृति सर्वोदय सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। इन्हें ये सम्मान विकृषि, काष्ठ कला, वन पंचायत, शिक्षा, पर्यावरण, वन सरंक्षण, रक्षा सूत्र आदि प्रमुख कार्य में सराहनीय योगदान देने के कारण दिया गया है।
कार्यक्रम में निवर्तमान सांसद प्रदीप टम्टा भी शामिल रहे। उनके हाथों से ही समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं इस अवसर पर बिहारी लाल जी के जीवन और कार्यों पर आधारित दो पुस्तकों का टम्टा ने विमोचन किया। वहीं सम्मान समारोह में बोलते हुए निवर्तमान सांसद टम्टा ने गढ़वाली भाषा में रचित श्रीमद्भगवद्गीता की पुस्तक का भी विमोचन किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में हमारी गढ़वाली, कुमाऊनी भाषाओं को स्थान मिलना चाहिए। इस तरह की गढ़वाली भाषा में लिखी पुस्तकों का इस कार्य में बडा योगदान हो सकता है। हमे मनुर्भह: की भावना को मज़बूत करते हुऐ गांधी जी, विनोबाभावे, बाबा साहब अम्बेडकर के विचारों से प्रेरित होना चाहिए। इन्ही माहपुरषों के विचारों को दिवंगत बिहारी जी, नौटियाल , राणा ने आगे बढ़ाया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें