टिहरी गढ़वाल
Tehri News: राज्य स्तरीय कयाकिंग व कैनोइंग खेल विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, इस दिन होगी प्रतियोगिता…
टिहरी जिले में 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कयाकिंग व कैनोइंग खेल विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण शिविर में 25 खिलाड़ी और 2 प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी आगामी प्रतियोग में शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार ये प्रशिक्षण शिविर कोटी कॉलोनी के समीप वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स आईटीबीपी सेंटर में हुआ है। इस दौरान कार्यक्रम में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह विशिष्ट अतिथि और डीएम मयूर दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी 14 सितंबर से 17 सितंबर तक नई टिहरी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
बताया जा रहा है कि आयोजन को सफल बनाने में खेल विभाग उत्तराखंड, आईटीबीपी, टीएचडीसी टिहरी गढ़वाल और उत्तराखंड कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ समेत उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। शासन ने इसमें पूरा सहयोग देने की बात कही है। इससे पहले 2 सितंबर 2023 को इस विशेष प्रशिक्षण शिविर हेतु चयन ट्रायल्स आयोजित किया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
