टिहरी गढ़वाल
Tehri News: राष्ट्रीय जलक्रीड़ा संस्थान गोवा के माध्यम से दिलाई जा रही खास ट्रैनिंग, जानें इसके बारे में…
टिहरी बांध जलाशय में 13 दिवसीय लाइफ सेविंग टैक्निक वाटर स्पोर्टस ऑपरेटर, पावर बोट हैन्डलिंग टिल्लर, पावर बोट हैन्डलिंग रिमोट, जेटस्की ऑपरेटर आदि के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) द्वारा टिहरी बांध जलाशय में राष्ट्रीय जलक्रीड़ा संस्थान गोवा के माध्यम से लाइफ सेविंग टैक्निक वाटर स्पोर्टस ऑपरेटर, पावर बोट हैन्डलिंग टिल्लर, पावर बोट हैन्डलिंग रिमोट, जेटस्की ऑपरेटर आदि के प्रशिक्षण हेतु दिनांक 16 अगस्त, 2023 से दिनांक 28 अगस्त, 2023 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में टिहरी जनपद के साथ ही अन्य जनपदों के कुल 40 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय जल क्रीडा संस्थान गोवा प्रशिक्षक समीर, मेघराज एवं नेवल द्वारा करवाया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें