टिहरी गढ़वाल
Tehri News: टिहरी DM का बड़ा आदेश, यहां अगले पांच दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें वजह…
Tehri News: टिहरी में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर टिहरी डीएम ने थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में अगले पांच दिन स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए है। इसके अंतर्गत यहां के सभी स्कूल 22 जुलाई से 26 जुलाई के बीच बंद रहेंगे। यानी छात्रों को 5 दिन का अवकाश मिलेगा। कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई और उनके आवागमन के लिए सड़कें बंद होने की संभावना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार श्रावण कांवड मेला – 2022 में कांवडियों का जनपद के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में आवागमन बढ़ने तथा सडक मार्गों में अधिक भीड बढ़ने पर आवागमन के मार्ग बन्द होने की सम्भावना बढ़ जाती है। कावंड मेला की पीक अवधि में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनहित में दिनांक 22-07-2022 से 26-07-2022 तक जनपद के थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत ( समस्त विद्यालय शासकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / निजी विद्यालय / संस्कृत विद्यालय / मदरसों आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल को निर्देश दिए है कि सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों को अपने स्तर से चिन्ह्ति करते हुए आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। गौरतलब है कि इससे पहले देहरादून डीएम ने संख्या में नीलकंठ महादेव के दर्शन के लिए आने वाली भारी भीड़ के चलते शिक्षा विभाग को आदेश दिए गए हैं कि ऋषिकेश तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूल कॉलेजों को 20 से 26 जुलाई तक बंद रखने के आदेश दिए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
