टिहरी गढ़वाल
Tehri News: बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भालू का आतंक, दो लोगों पर किया हमला, ग्रामीणो में दहशत…
टिहरी जिला के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में आजकल लगातार कोट, विशन, तोली गांव में काफी समय से भालू के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। कई बार भालू द्वारा ग्रामीणों की गौशाला में घुसकर कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।
वही आज विशन गांव के समीप बोलियां मंदिर में चल रहे भागवत कथा का सामान ले जा रहे प्रकाश बहादुर पुत्र दिल बहादुर के साथ ही दुर्गा मगर बहादुर पुत्र हरि नाम मगर बहादुर को दो भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलेश्वर ले जाया गया।
वही बन आरक्षी देवानंद नैथानी ने बताया है कि प्रकाश बहादुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलेश्वर में भर्ती कर लिया गया है। वही दुर्गा मगर बहादूर के गंभीर चोटें होने के कारण जिला चिकित्सालय बौराड़ी को रेफर कर दिया गया है।
वही कोट, विशन, तोली गांव के ग्रामीणों को बोलियां मंदिर में चल रहे भागवत कथा में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भालू के आतंक का भय बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। जबकि पूर्व में भालू के द्वारा उमा सिंह लोदाल वा मोर सिंह राणा ग्राम कोट गांव को भी बुरी तरह घायल कर दिया गया था ।
2 महीने तक मोर सिंह राणा अस्पताल में भर्ती रहा मगर वन विभाग के द्वारा 6 माह बीत जाने के बाद भी आज तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया। ग्रामीणों के द्वारा गांव में चंदा कर मोर सिंह राणा का इलाज करवाया गया।
वहीं 1 माह पूर्व अनुसूचित जाति की महिला अनारकली पत्नी कुंदन लाल को भी भालू द्वारा बुरी तरह घायल कर दिया गया था। वही ग्राम प्रधान विशन सविता भट्ट वा ग्राम प्रधान तोली रमेश जिर्वाण ने बन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। वही बालगंगा रेंजर प्रदीप चौहान ने बताया है कि वन विभाग के कर्मचारियों को गश्त के साथ ही फॉक्स लाइट लगाने की आदेश जारी कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर करें निस्तारण- जिलाधिकारी…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: जिला प्रशासन की रायफल फंड से जरूरतमंद छह असहायों को मिली 1.50 लाख की आर्थिक सहायता…
थत्यूड की रामलीला मे अयोध्या मे पुत्रेष्टि यज्ञ के बाद राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन का हुआ जन्म…
