टिहरी गढ़वाल
Tehri News: घनसाली के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नन्हे नन्हे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया…
उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के घनसाली के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक के तीन नन्हे नन्हे बच्चे हैं। परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं बुजुर्ग माता जवान बेटे की मौत से जहां टूट गए हैं। पत्नी पति के लिए बुजुर्ग माता बेटे को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं। भीम लाल आर्य ने भी सीएम से मामले की जांच की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार,ग्राम- देवलंग, पोस्ट ऑफिस घुत्तू थाना घनसाली, टिहरी निवासी गोपाल सिंह रौतेला पुत्र स्व सोहन सिंह रौतेला गुजरात में द हिडन प्लेस रेस्तरां, डाकघर, अमलदार पुलिस स्टेशन, कार्यरत थे, जहां उनकी दिनांक-3/1/2024 को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यू हो गईं। बताया जा रहा है कि वह 03-01-2024 को दोपहर 8:30 बजे अपने दो दोस्तों के साथ शवतनाओ नदी की तरफ घूमने निकले थे और उसके बाद लापता हो गये। दिनांक 17-2-2024 को उनका सिर विहीन शव प्राप्त हुआ है। परिजन युवक की हत्या होने का संदेह जता रहे हैं। मामले में जांच की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मृतक की परिवारिक स्थिति / परिस्थिति अत्यन्त दयनीय/अतिनिर्धन है, उनके परिवार में असहाय, बेसहारा 28 वर्षीय विधवा पत्नी संजना देवी और 60 वर्षीय वृद्ध विधवा मां जेठी देवी व अबोध 7 वर्षीय पुत्र अमन, 3 वर्षीय पुत्र आर्यन तथा 1 वर्षीय पुत्री अंजू है। परिजन उक्त विवत्स घटना क्रम की विगत 40-45 दिनों से अनेकों स्तरों पर उच्चस्तरीय जांच / न्याय प्रदान करने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो सका है।
ऐसे में अब भीम लाल आर्य ने मुख्यमंत्री से पत्र लिख अपील की है कि उपरोक्तानुसार असहाय, बेसहारा, अतिनिर्धन पीड़ित परिवार को न्याय प्राप्त हो सके, प्रकरण की उच्च्चस्तरीय जांच हेतु सम्बन्धितों को अविलम्ब निर्देशित करने का कष्ट करें। साथ ही उन्होंने उच्च स्तरीय जांच/न्याय हेतु मुख्य सचिव, सचिव-मा०मुख्यमंत्री गृह, पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर भी मामले की जांच की मांग की है। जिसपर अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें