टिहरी गढ़वाल
Tehri News: जिपं अध्यक्ष ने अधिकारी की लगाई क्लास, बोली सुधर जाओ, नहीं तो बाहर कर दूंगी, जानें मामला…
टिहरी में जिला पंचायत बोर्ड बैठक में जिंप अध्यक्ष एक्शन में नजर आई। इस दौरान जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी वहीं एक अधिकारी की जमकर क्लास लगा दी। बताया जा रहा है कि शिकायतों को सुनते हुए जिंप अध्यक्ष ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने ईई को कार्यशौली सुधारने की चेतावनी देते हुए कहा की अभी भी वक्त है सुधर जाओ।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की मौजूदगी में जिला पंचायत बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ऊर्जा निगम को लगातार समस्याएं बताने के बावजूद निस्तारण नहीं हो रहा है। वहीं अधिशासी अभियंता फोन तक नहीं उठाते हैं। जिस पर ईई से जिंप अध्यक्ष ने सवाल किया।
बताया जा रहा है कि सदन में इस दौरान ईई ने जब जनप्रतिनिधियों की शिकायत का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तो जिपं अध्यक्ष सोना सजवाण भी उन पर बिफर पड़ी और उन्होंने ईई को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वह अपनी कार्यशैली सुधारें नहीं तो उन्हें बैठक से बाहर कर दिया जाएगा। इसके बाद ईई ने जिपं अध्यक्ष से सदन में माफी मांगी तो अध्यक्ष का गुस्सा शांत हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें