टिहरी गढ़वाल
टिहरीः पुलिस लाइन चम्बा में पुलिस भर्ती में पहले दिन इन अभ्यार्थियों ने पास की परीक्षा…
टिहरी। उत्तराखंड में आठ साल के लंबे इंतजार के बाद पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। टिहरी में पुलिस लाइन चम्बा में भी रविवार को पुलिस आरक्षी भर्ती का शुभारंभ किया गया। इस दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन 115 पुरूष और 100 महिला अभ्यार्थियों में ने परिक्षा पास की है।
बताया जा रहा है कि नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के अध्यक्षता में टिहरी पुलिस द्वारा सभी तैयारियों की चाक-चौबंद व्यवस्थाओ के साथ पुलिस लाइन चम्बा में रविवार को पुलिस आरक्षी भर्ती का शुभारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि उक्त भर्ती परीक्षा में प्रतिदिन 400 अभ्यर्थियों(महिला/पुरूष) की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, पहले दिन भर्ती परीक्षा में 262 पुरुष अभ्यर्थियों में से कुल 183 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से कुल 115 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए । जबकि 138 महिला अभ्यर्थियों में से कुल 100 महिला व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से 83 महिलाएं उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण हुई।
वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए छूटे अभ्यर्थियों को एक मौका और मिलेगा। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार परीक्षा के कारण, बीमार या चोटिल और वाजिब समस्या वालों को शारीरिक दक्षता दिखाने का एक और मौका मिलेगा। छूटे अभ्यर्थियों को इसके लिए साक्ष्य भी प्रस्तुत करने होंगे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गढ़वाल द्वारा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखित परीक्षा हेतु कठोर परिश्रम किए जाने के लिए निर्देशित किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…




















Subscribe Our channel








