टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी पुलिस ने सरकारी संपत्ति चुराने वाले गिरोह को रंगेहाथ किया गिरप्तार…
टिहरीः टिहरी पुलिस अपराध पर नकेल कस रही है। अपराधियों की धरपकड़ जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने सरकारी संपत्ति चुराने वाले गिरोह का भंड़ाफोड किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में पुष्पा गैंग के 7 सदस्यों को हाइवे पर क्रेश बैरियर चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से आठ लाख की लागत के क्रेश बैरियर और 2 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार थाना कीर्तिनगर पुलिस ने दुगड्डा-नई टिहरी मार्ग पर रैकी के दौरान ग्राम चौकी-डागर के समीप 07 संदिग्ध व्यक्तियों को सड़क किनारे लगे क्रेश-बैरियरों को उखाड़कर चोरी करते हुये गिरफ्तार किया है। उनके पास से 48 उखड़े हुए क्रेश-बैरियर बरामद किए गए है। मामले में पुलिस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह काफी समय से सड़क किनारे लगे क्रेश-बैरियरों को चोरी कर मुनाफा कमाते थे। पकड़े गए आरोपियों ने से एक यूपी पश्चिम बंगाल का और बाकी के छह यूपी के रहने वाले हैं।
आरोपियों की पहचान महफूज पुत्र रहमान अली निवासी मालगाँव थाना कालीगंज उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल निवासी जाबिर अंसारी दूधवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार , इर्शाद पुत्र शौकत निवासी घिस्सूपुरा पदार्था उर्फ धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार, खलील पुत्र हनीफ निवासी उपरोक्त, नवाजीश पुत्र नसीम निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार, शौकीन पुत्र नसीम निवासी ग्राम कटारपुर अलीपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार, गुरुमुख पुत्र सागर सिंह निवासी ग्राम टांडा थाना मण्डावली बिजनौर उ0प्र0 , अजय पुत्र जगमोहन निवासी ग्राम कोट्टा थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0 के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दुखियारी माता के छलके आंसू, डीएम ने एक और बिटिया को दिलाया हायर एजुकेशन हेतु नंदा-सुनंदा से MCA में दाखिला
चिंतन शिविर के सत्रों में शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक सुरक्षा और पहुंच पर हुई बात
चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता -सीएम धामी
देहरादून में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का दो दिवसीय चिंतन शिविर शुरु
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश- जनसेवाओं में सुधार…
