टिहरी गढ़वाल
टिहरी: बड़े स्तर पर मंगसीर बग्वाल की तैयारियां शुरू, 02-03 दिसंबर को मनाई जाएगी बग्वाल…
टिहरी: पौराणिक तीर्थ धाम बूढ़ाकेदार में हर वर्ष की भांति होने वाली मंगशीर गुरु कैलापीर दीपावली (बग्वाल) मेला महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। रविवार को बूढ़ाकेदार मंदिर समिति एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा मेले के उपलक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सुनिश्चित किया गया कि आराध्य देव गुरु कैलापीर देवता की मंगशीर दीपावली ( बग्वाल ) मेला महोत्सव को 2-3 दिसंबर को बग्वाल, 4-5-6 दिसंबर को बलराज मेला महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस बार भी मेले में हर बार की तरह मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री को मेले के उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया जाएगा।
बता दें कि दीपावली के 1 माह बाद होने वाले इस मेले महोत्सव को कैसे भव्य रुप दिया जाए इस पर मंदिर समिति के द्वरा चर्चा की गई। मंदिर समिति के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा पूर्व सीएम द्वारा की गई घोषणाओं पर भी चर्चा की गई। जिसमे उन्होंने कहा की मेले में 3- वर्ष पूर्व मेले के समापन अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा की गई घोषणा पर आज तक एक भी घोषणा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसमें बाल गंगा व धर्म गंगा संगम से बूढ़ाकेदार मंदिर तक आस्था पथ का निर्माण, बालगंगा सेंदुल महाविद्यालय को राजकीयकरण, बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मनाई जाने वाली मंगशीर गुरु कैलापीर दीपावली बग्वाल मेला महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करना था और देहरादून से पौराणिक तीर्थ धाम बूढ़ाकेदार को रोडवेज बस से जोड़ा जाना था लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ। इतना ही नही वह विशिष्ट अतिथि टिहरी सांसद महारानी मालाराज लक्ष्मी शाह के द्वारा भी इस मेले महोत्सव को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की गई थी मगर आज तक यह घोषणा भी पूरी नहीं की गई। जिसपर सबने गहरी चिंता व्यक्त की है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान धीरेंद्र नौटियाल,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हिम्मत सिंह रौतेला, अवतार सिंह नेगी, पूर्व प्रधान निवाल गांव बावन सिंह बिष्ट,क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश नाथ प्रधान तितरूणा जितेंद्र सिंह गुसाईं, विजय सिंह नेगी, विजेंद्र सिंह बिष्ट, कलम सिंह नेगी, सतीश रतूड़ी, चंद्रवीर सिंह तोमर, चंद्र सिंह रौतेला, गोपेश्वर प्रसाद जोशी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मेड बसंत लाल, करण नाथ, शंभू नाथ, मोर सिंह राणा, जयदीप रावत, प्रेमलाल,चंद्रेश नाथ, सूर्यकांत नौटियाल, पूर्ण दास आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें