टिहरी गढ़वाल
टिहरी: इस गांव में गुलदार के आतंक से घरों में कैद ग्रामीण, विभाग से लगाई मदद की गुहार…
टिहरी: उत्तराखंड में टिहरी के चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत स्वाडी के बाड़ियो गांव में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। गुलदार के आंतक के कारण लोगों का शाम होते ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गुलदार के भय से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए नरेन्द्रनगर प्रभागीय वनाधिकारी से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।
बता दें कि गांवों में पिछले लंबे समय से गुलदार ने आतंक मचा रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि आसानी से शिकार मिल जाने के कारण गुलदार शाम होते ही आबादी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। गुलदार के डर से ग्रामीण अपने जानवरों को दिन में भी जंगल में चारा चुगाने भेजने में भी डर रहे है। कई बार स्कूली बच्चों और महिलाओं को दिन दहाड़े गुलदार के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। उप प्रधान सुशील सकलानी सहित अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। ताकि किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें