टिहरी गढ़वाल
टिहरी: दीवाली पर पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीण, जिम्मेदार मौन…
टिहरी: दीवाली की खुशियां जहां हर ओर फैली हुई है। वहीं टिहरी गढ़वाल के केमर पट्टी के लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे है। गांव में पानी का संकट गहराया हुआ है। लगभग 4-5 दिन से नगर पंचायत चमियाला और आस पास के गाँव में पानी का भारी संकट,नलो के हलक सूखे है। पानी की किल्लत के कारण ग्रामीणों में रोष है। त्योहार के समय पानी न होने से लोग परेशान हैं। क्षेत्र प्रतिनिधि और जल संस्थान के अधिकारी इस ओर कोई कार्रवाई नही कर रहे हैं। इनके खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के कई वार्डो , ग्रमीण क्षेत्र श्रीकोट, बेलेश्वर आदि में 4-5 दिन से पानी का संकट बना हुआ है। लोग मजबूर हैं तो वहीं अधिकारी का कहना है कि पानी की लाइन को ठीक कर रहे है व टैंकरों से पानी देने की बात उनके द्वारा की जा रही थी।
ऐसे में सवाल यह है कि अगर टैंकरों से पीने के पानी की व्यवस्था की भी जाती है तो गांव में रहने वाले लोगो का पानी का संकट कैसे दूर होगा।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब त्योहारी सीजन में लोगों को पानी के लिए ऐसी किल्लत झेलनी पड़ रही हो बल्कि इससे पूर्व समय में भी पेयजल संस्थान द्वारा यह कई बार हो चूका है। जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग गैरजिम्मेदार वाला रवैया अपना रहे है। फिलहाल नगर पंचायत क्षेत्र व अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में पानी ना होने से नलो के हल्क सूखे हुए है और लोग बूँद बूँद पानी के लिए तरस रहे है। अब देखने वाली बात यह होगी की किस तरह स्थानीय प्रशासन लोगो की पानी की समस्या से निजात दिला पायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें