टिहरी गढ़वाल
टिहरी: संत रविदास जी के मंदिर में हवन पूजा का कार्यक्रम, वीरेन्द्र दत्त सेमवाल थे मुख्य अतिथि…
टिहरी न्यूज वीरेंद्र दत्त सेमवाल: देशभर में शनिवार को रविदास जयंती की धूम रही। जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में टिहरी में भी कार्यक्रम हुए। यहां टिहरी गढ़वाल लोकसभा की विकासनगर विधानसभा के डॉक्टर गंज क्षेत्र में स्थित संत रविदास जी के मंदिर में हवन पूजा का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में वीरेंद्र दत्त सेमवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जहां वह हवन एवं पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष संत रविदास द्वारा समाज में किए गए जन जागरण विशेषकर जातिभेद को समाप्त कर शिक्षा के प्रसार में उनकी विशेष भूमिका पर विस्तार से चर्चा की ।
उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर कई महान संतों ने जन्म लिया, जिसमें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का भी नाम शामिल है. संत गुरु रविदास जी महान संत थे, जिन्होंने प्रेम और सौहार्द का पाठ पढ़ाया. रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज से जाति भेदभाव को दूर करने और समाज सुधार व समाज कल्याण कार्यों में समर्पित कर दिया।
इसके उपरांत मंदिर की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर विकास नगर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता देव प्रकाश नाटा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज कुमार, दिनेश पाल, नरेश कुमार और राजेश कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
टिहरी: संत रविदास जी के मंदिर में हवन पूजा का कार्यक्रम, वीरेन्द्र दत्त सेमवाल थे मुख्य अतिथि…
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें