टिहरी गढ़वाल
टिहरीः संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत-विक्षत हालत में मिला युवक का शव, मची सनसनी…
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां जंगल में पुुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत-विक्षत हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक 12 दिन से लापता था। शनिवार को बिधि बिहार के ऊपर जंगल मे फंदे पर लटकी लाश मिली। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जंगल से बदबू आने पर लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शव को नीचे उतार कर उनकी शिनाख्त कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की पहचान मनीष पुत्र शेर सिंह बहादुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली में नौकरी करता था और नशे का आदी था । इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था।
पूछताछ में पता चला है कि 12 दिन पहले वह अपने पिता से पैसे मांग रहा था। लेकिन पिता ने नहीं दिए थे। जिसके बाद वह घर से शादी मे जाने की बात कहकर निकला था जब काफी दिनों तक उसका पता नही चला तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। आज युवक का शव जंगल में फंदे से लटका मिला है। शव 12 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
