टिहरी गढ़वाल
दुःखद: टिहरी में देवल मेले में डोली नचाते समय किशोर की मौत, तीन बहनों का था इकलौता भाई…
टिहरी: उत्तराखंड में जहां एक ओर शिवरात्रि की धूम थी तो वहीं टिहरी में दर्दनाक हादसे से एक परिवार का चिराग बुझ गया। शिवरात्रि पर्व पर ओनेश्वर महादेव मंदिर देवल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो इस भीड़ में मंदिर परिसर में डोली को कंधे पर घुमाते वक्त एक किशोर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे आनन-फानन में लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ओनेश्वर महादेव मंदिर मेले में के दौरान एक बालक की मौत हो गई। खोलगढ़ पल्ला धनागांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोर अपने गांव वालों के साथ मां कालिका की डोली को लेकर मंदिर के प्रांगण में पहुंचा ही था कि अचानक प्रांगण में वह गिर गया, आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की मौजूद टीम बालक को एंबुलेंस से सीएचसी चौंड लंबगांव ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है। मरने वाला किशोर अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था। बड़ी मन्नतों के बाद परिवार में बेटा हुआ था, जिस पर परिजन खूब जान छिड़कते थे, लेकिन महाशिवरात्रि के दिन इस परिवार की सारी खुशियां छिन गईं।
बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही किशोर की मौत हो चुकी थी। हो सकता है सिर पर चोट लगने से मौत हुई हो। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। रोते-बिलखते परिजन बेटे का शव ले गए। राजन मिश्रवाण गांव के इंटर कॉलेज में 10वीं में पढ़ता था। उसके पिता पुजारी हैं। थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मेले के दौरान एक किशोर की मौत की सूचना मिली थी, लेकिन परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी। वो बिना पोस्टमार्टम कराए शव को ले गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें