टिहरी गढ़वाल
ठेस: देवभूमि की आस्था को पहुंच रही ठेस, इस मामले ने पकड़ा है तूल, पढ़िए पूरी खबर…
टिहरी। जनपद की विधानसभा धनौल्टी के थत्यूड़ बाजार में एक व्यक्ति ने आस्था को चोट पहुंचाने का काम किया है। स्वरोज़गार के नाम पर देवी देवताओं का अपमान किया है। जी हां थत्यूड़ बाजार के समीप सुक्टयाणा बाजार में व्यापार मंडल थत्यूड़ की नाक के नीचे एक मीट की दुकान खोली गई है।
जिसको लेकर अब विवाद बढ़ रहा है,विवाद का कारण उक्त मीट की दुकान पर लिखा गया नाम “लक्ष्मी माँ काली मटन चिकन शॉप” रखा गया है। जिसके विरोध में व्यापार मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप में गम्भीर चर्चायें इन दिनों बनी हुई हैं।
लेकिन व्यापार मंडल थत्यूड़ मूकदर्शक बना हुआ है।अब इस मामलें ने धार्मिक रूप ले लिया है आचार्य रविन्द्र दत्त लेखवार ने बताया कि यह हमारी सनातनी आस्था पर प्रहार है, अगर किसी ने गलती से ये नाम लिख भी दिया है तो तुरंत इस पर संसोधन करें अन्यथा इसके परिणाम बुरे हो सकते है।
वही विश्व हिन्दू परिषद के विकाश वर्मा ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया साथ ही सलाह दी कि तुरन्त दुकान का नाम झटका मटन चिकन शॉप रखा जाए अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। व्यापार मंडल इस मामले पर मूकदर्शक बना रहा लेकिन इस मामले पर स्थानीय थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने उक्त मामले में तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
