टिहरी गढ़वाल
उत्तराखंड: उत्तराखंड टुडे की खबर का पड़ा असर नगर पंचायत ने पूरी कर दी कसर, जानिए अब …
टिहरी गढ़वाल: भिलंगना ब्लॉक के नगर पंचायत चमियाला ने मुख्य बाजार पर यात्रियों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए मोबाइल शौचालय की सुविधा दी गई। लेकिन पिछले कई महीनों से यह मोबाइल शौचालय जनता के लिए सर दर्द बना हुआ था। एक तरफ इस शौचलय में सरकारी धन का दुरुपयोग और दूसरी तरफ मुख्य बाजार में होने से जनता में काफी आक्रोश दिखा। मिली जानकारी में ग्रमीणों ने बताया कि कुछ समय पहले नगर पंचायत चमियाला ने वार्ड नं 3 चमियाला, मुख्य बाजार में मोबाइल शौचालय की सुविधा दी। इस शौचलय के लिए व्यवस्थित जगह न होने से इस मोबाइल शौचालय को स्टेट बैंक के ठीक सामने थोप दिया। मगर जाम से जूझता चमियाला बाजार ने इसका जमकर विरोध किया। वहीं ग्रमीणों का आरोप है कि मोबाइल शौचालय की जिम्मेदारी किस पर है और ताले की चाबी किसके पास रहती यह भी पता नहीं है। इस मोबाइल शौचालय में हमेशा ताला ही लटकता रहता है। जिससे यात्रियों व दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस बारे में नगर पंचायत कर्मियों से कई बार मौखिक शिकायत की गई है। बाजार की समस्या को देखते हुए 3 मार्च को उत्तराखंड टुडे ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, खबर के लगते ही नगर पंचायत हरकत में आई और उस मोबाइल शौचालय को वहां से उठाकर वार्ड नं 6 श्रीकोट के गदेरे के किनारे पटक दिया। जबकि वहां पर इस मोबाइल शौचालय की कोई आवश्यकता नहीं है। इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक इस शौचालय के ताले नहीं खुले हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर पंचायत में किस तरह स्वच्छता के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है सरकारी धन का सही सदुपयोग ना होने के कारण नगर पंचायत चमियाला में विरोध किया जा रहा है।इस संबंध में जब हमने नगर पंचायत के सभासद पूरब सिंह नेगी से मोबाइल शौचालय की कीमत जानने की कोशिश की तो उन्होंने कीमत के बारे में जानकारी ना होने की बात कही, वहीं उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि यह पूरी तरह से पैसों का दुरुपयोग है और वह इस बात को सदन में रखेंगें क्योकि ऐसे मोबाइल शौचालय के लिए नगर पंचायत के पास जगह ही नही है। ऐसे में यह केवल जनता के पैसों का अपव्यय है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब सभासद को ही ऐसे योजना की कीमत का पता नही तब अन्य योजनाओ में क्या हो रहा होगा अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। अगर साफ सफाई और स्वच्छ्ता की बात करे तो नगर पंचायत कार्यलय के गेट के पास ही नाली में जमा गंदा पानी स्वच्छ्ता के दावों की सारी पोल खोल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड की कनेक्टिविटी मैं एक और स्वर्णिम अध्याय जुडने से राज्य की आर्थिकी को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ
साई कैलिडोस्कोप 2025 का रोमांचक समापन, द्रविड़ डॉजर्स ने एसआईआरएस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में दर्ज की शानदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखंड का स्वास्थ्यवर्धक कदम
