टिहरी गढ़वाल
टिहरी में नौकरशाही की मनमानी से जनप्रतिनिधियों में रोष, आखिर कैसे होगा समस्याओं का निदान…
टिहरीः घनसाली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया लेकिन इस तहसील दिवस की सूचना किसी को नहीं दी गई। जिस कारण जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल सहित जिले के कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे लेकिन ब्लॉक प्रमुख सहित कई अन्य लोग मौजूद नहीं हो पाए। लोगों को इस तहसील दिवस का पूरा लाभ भी नहींं मिल सका । ऐसे में अब जहां जनप्रतिनिधियों ने बिना पूर्व सूचना के घनसाली में तहसील दिवस के आयोजन पर गंभीर सवाल उठाए है तो वहीं ब्लॉक प्रमुख एवं प्रधान संघठन के अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है लेकिन नौकरशाही की मनमानी जनता पर भारी पड़ रही है।
मामले में विकासखंड भिलंगना के प्रधान संघठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने आरोप लगाया है कि तहसील दिवस की उन्हें और अन्य जनप्रतिनिधियों को कोई सूचना नहीं दी गई। उन्होंने सवाल उठाते हुए आखिर यह किस तरह का कार्यक्रम था जब जनप्रतिनिधियों को ही कोई पूर्व सूचना नहीं दी गयी । जनप्रतिनिधि सरकार और लोगो के बीच की कड़ी है , नौकरशाह अपनी मनमानी कर रहे है और जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेना चाहते महज खानापूर्ति हो रही है । जिससे सभी जनप्रतिनिधियों में खासा नाराजगी है। वहीं ब्लॉक प्रमुख बासुमति घनाता ने कहा कि क्षेत्र में समस्याओ का अंबार लगा है लेकिन जिस तरह से ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में समस्याएं किसको बताए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें