टिहरी गढ़वाल
आक्रोश: ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा का होगा घोर विरोध, इस्तीफा देने को तैयार
नरेंद्रनगर। वाचस्पति रयाल
प्रधान संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में खंड विकास कार्यालय थौलधार पहुंच कर मांगों से संबंधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी विनोद सिंह रावत और एडीओ पंचायत प्रताप सिंह चौहान को सौंपा।
ज्ञापन देने से पूर्व प्रधान संगठन ने जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में खंड विकास कार्यालय के बाहर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सांकेतिक धरना/ प्रदर्शन भी किया।
सांकेतिक धरना/प्रदर्शन के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपते हुए प्रधान संगठन का नेतृत्व कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह राणा ने कहा कि यदि ज्ञापन में वर्णित समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही 2 दिनों के भीतर अम्ल में नहीं लायी जाती तो प्रधान संगठन धरना/ प्रदर्शन के साथ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन में लिखित समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा गया है कि खंड विकास कार्यालय थौलधार आपसी सद्भाव, स्वच्छ कार्य पद्धति एवं संस्कृति का संवाहक लगे,मनरेगा जैसे विकास कार्यों में अब तक फिसड्डी रहता आया थौलधार ब्लाक अपनी स्थिति में तत्काल सुधार लाये,
जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का कार्य ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता के माध्यम से सम्पन्न करवाया जाय, इस कार्य में टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाने और ठेकेदारी प्रथा से ही काम करवाए जाने पर इसका प्रधान संगठन घोर विरोध करेगा, ब्लॉक स्तर पर मस्टरोल निकालने में अनावश्यक देरी न की जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रता रखने वाले परिवारों को यथाशीघ्र योजना का लाभ दिलाया जाए,
रोजगार सेवकों को प्रति 3 वर्ष के अंतराल में स्थानांतरित किए जाने का प्रावधान हो। इसके अलावा जियो टैग सर्वे कराए जाने तथा डोंगल से बिल के कार्यों के भुगतान में अनावश्यक देरी का मसला भी ज्ञापन में रखा गया है।
प्रधान संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त मांगों के निराकरण की कार्रवाई 2 दिनों के भीतर अमल में नहीं लाई जाती तो प्रधान संगठन धरना/ प्रदर्शन जैसे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष तथा थौलधार ब्लॉक के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, गब्बर सिंह नेगी,सुरेश राणा, राहुल उनियाल,
अनिल भट्ट,दीवान सिंह पडियार,बबीता रमोला, जगमोहन चौहान, वीरेंद्र अग्निहोत्री,शैलेंद्री देबी,सुभाष दास,रजिया बानो,सुशीला सेमवाल,अमरदेव भट्ट, पूजा देवी,यमुनोत्री देवी, पुष्पा जुयाल,शर्मिला, अंजना, सुनीता व रमेश आदि थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें