टिहरी गढ़वाल
वायरल ऑडियो: ये SO कर रहे थे वसूली, ऑडियो हो गया वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित…
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक एसओ का बातचीत का ऑडियो का वायरल हो रहा है। जिससे प्रशासन में हड़ंकप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये ऑडियो हिंडोलाखाल पुलिस थाने के एसओ जितेंद्र कुमार का है। जिसमें वह हफ्ता वसूली की बाते कर रहे है। इतना ही नहीं शराब मंगवाने की बात भी कर रहे है। ऑडियो के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।एसएसपी तृप्ति भट्ट ने एसओ जितेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है और ऑडियो की जांच के आदेश दिए है।
आपको बता दें कि कि जितेंद्र कुमार की तैनाती हिंडोलाखाल थाने में एक साल पहले हुई थी। वे अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भी सक्रिय रहे है। लेकिन किसी युवक ने उनकी शराब के ठेके के सेल्समैन के साथ फोन पर हुई बातों की रिकार्डिंग को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसमें शराब मंगाने को लेकर कथित बातचीत की जा रही है। जो ऑडियो वायरल हो रहा है। उसमें सुना जा सकता है कि एसओ जितेंद्र कुमार किसी भंडारी नाम के व्यक्ति से बात कर रहे है। जिसमें वह शराब और हफ्ता वसूली के बारे में बातचीत की जा रही है। हालांकि ये ऑडियो काफी पुराना है। लेकिन ऑडियो के वायरल होते ही एसएसपी तृप्ति भट्ट ने संज्ञान लेते हुए एसओ जितेंद्र कुमार को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। उनकी जगह पर बलदेव कंडियाल को नियुक्त कर दिया गया है। साथ ही सीओ टिहरी को इस मामले की जांच करने के आदेश भी दिए है। मामले में जांच चल रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें