टिहरी गढ़वाल
टिहरी में व्यापारियों ने पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप, सड़क की जाम, जानिए वजह…
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले सरेआम दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।जिसको लेकर नई टिहरी व्यापार संघ व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। आज (रविवार) व्यारियों ने घटना और पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए नई टिहरी चंबा सड़क को जाम कर दिया। संघ व्यापारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तारी की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई टिहरी जिला मुख्यालय के हनुमान चौक पर व्यापारी गजेंद्र चौहान के साथ ग्राहक सिद्धार्थ नेगी ने नाम के शख्स ने दुकान में घुसकर हमला किया था। व्यापारी का आरोप है कि ग्राहक नेगी सामान उधार मांग रहा था और पूर्व में भी वह सामान उधार ले गया था। जब उन्होंने उधार देने और पहले के पैसे मांगे तो सिद्धार्थ नेगी ने उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद बीती रात एक दर्जन से अधिक व्यापारियों ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए रात को ही आरोपी को गिरफ्तार किया। लेकिन बाद में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को रात में ही बिना मेडिकल कराये छोड़ दिया। जिससे व्यापारियों में आक्रोश हैं।
वहीं अब आरोपी के रिहा होने की खबर से गुस्साए व्यपारियो ने पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन कर नई टिहरी मुख्य बाजार में नई टिहरी चंबा सड़क को जाम कर दिया। साथ ही आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। व्यापारियों ने चेतावनी दी जब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक सड़क जाम रहेगी। मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक एसपी बलूनी ने बताया कि आरोपी सिद्धार्थ नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सुबह गिरफ्तार कर दिया गया है। लेकिन व्यापारी आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सड़क मार्ग पर धरने पर बैठे हुए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें