टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी में केदारनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोग घायल…
टिहरी: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला खत्म होने का नाम नही ले रहा है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कार और ट्रक की भीषण भिडंत में पांच लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कार सवार लोग केदारनाथ दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में शिवपुरी के समीप हादसा हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषिकेश- बदरीनाथ मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब 4:15 बजे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची चौकी से 108 एंबुलेंस की मदद से कार सवार की घायल यात्रियों को एम्स ऋषिकेश भिजवाया है। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
बताया जा रहा है कि घायलों की पहचान अजय (22 वर्ष) निवासी सांभली, थाना निड्डू, करनाल, हरियाणा, विनोद (32 वर्ष) जोरासी, समाल, हरियाणा, रामजीलाल 23 वर्ष निवासी साई कालोनी, जाटन रोड, पानीपत हरियाणा, सौरभ (22 वर्ष) निवासी सांभली, थाना निड्डू, करनाल, हरियाणा, आकाश (22 वर्ष) निवासी मीरा संधारी,करनाल, हरियाणा के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
