टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी में चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ढाई लाख का माल बरामद…
टिहरी: उत्तराखंड में अवैध नशे का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। टिहरी एसएसपी ने दोनों मामलों का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से लगभग ढाई लाख( ₹2,50000/-) कीमत की अवैध चरस बरामद की गई है। पहला मामला नरेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है जबकी दूसरा मामला मुनिकीरेती थाना क्षेत्र का है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
बता दें कि टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद को नशा मुक्त रखने हेतु नशे के खिलाफ अभियान जारी है इसी अभियान के तहत मंगलवार की रात थाना नरेंद्रनगर पुलिस व थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा एसओजी टीम के साथ मिलकर नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। टीम ने चेकिंग के दौरान नरेंद्रनगर-चंबा मोटर मार्ग पर आगराखाल के समीप भिन्नू गदेरे के पास से 1850 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग ₹ 2,10000/-) तथा थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा अमनदीप पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 02 C 1919 E हकीकतनगर थाना सदर जनपद सहारनपुर (यू0पी0) को हर्बल गार्डन ढलवाला से 400 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग ₹40000) के गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें