टिहरी गढ़वाल
UK Board 10th Result 2022: टिहरी के मुकुल और आयुष ने किया प्रदेश में टॉप, बधाई देने वालों का लगा तांता…
टिहरीः प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में आज 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल जिले के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के मुकुल सिलस्वान ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि टिहरी के ही आयुष जुयाल ने हाईस्कूल में 98.60 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मुकुल और आयुष की कामयाबी से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल में टॉप किया है। मुकुल ने 99.00 फीसदी अंक पाए हैं. उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने हाईस्कूल में 98.60 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि इंटरमीडिएट में हरिद्वार जिले की रिया राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल में 77.74, इंटर में 82.63% छात्र पास हुए है। इस बार छात्राओं ने बाजी मारी है।
बागेश्वर के मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने हाईस्कूल में उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रबीना ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं। रबीना का प्रतिशत 98.40 रहा। उत्तराखंड में 2022 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर जनपद 87.05 फीसदी रिजल्ट के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
बताया जा रहा है कि हाईस्कूल में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। प्रदेशभर में 1333 केंद्रों में परीक्षा हुई थी। मूल्यांकन का कार्य 25 अप्रैल से नौ मई तक चला था। इसके लिए प्रदेशभर में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। कापियां जांचने के कार्य में छह हजार शिक्षक लगे थे। उन्होंने कहा कि साल 2021 में पिछली कक्षाओं के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को पास किया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”





















Subscribe Our channel





