टिहरी गढ़वाल
Uttarakhand Accident: टिहरी में 500 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की दर्दनाक मौत…
Uttarakhand Accident: पहाड़ी अंचलों में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। टिहरी से फिर बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां देवप्रयाग में एक वाहन करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खाई में पत्थर गिरने की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को डायल 112 के जरिए सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा घटना तड़के करीब तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है ट्रक देवप्रयाग से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था, तभी बीच रास्ते में देवप्रयाग के पास गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी नीचे जाने के बाद पुलिस को एक डंपर दिखाई दिया. पुलिस डंपर सवार दो लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें खाई से निकाला।
बताया जा रहा है कि दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान राकेश सिंह S/O उमेद सिंह उम्र करीब 34 वर्ष निवासी मंजकोट जनपद टिहरी और रविंद्र लाल S/O राकेश लाल उम्र करीब 26 वर्ष ग्राम मरगॉव पोस्ट रामपुर तहसील श्रीनगर जिला पौड़ी के रूप में हुई है। वहीं हादसे कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है। हालांकी आशंका जताई जा रही थी कि नींद की झपकी आना या तेज रफ्तार के कारण हादसा हो सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
