टिहरी गढ़वाल
Uttarakhand News: टिहरी में फिर हुआ बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, चार लोग थे सवार…
Uttarakhand News: पहाड़ी अंचलों में दर्दनाक हादसों का सिलसिल थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर टिहरी जिले से आ रही है। यहां प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत लंबगांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लंबगांव से हेरवाल गांव जा रही कार हादसे का शिकार हो गई। कार में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग लंबगांव से हेरवाल गांव जा रहे थे, तभी गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि एक कार सवार को हल्की चोटें आई हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से घायलों को लंमगांव हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि हेरवाल गांव जा रही कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जबकि एक कार सवार को हल्की चोटें आई हैं। वहीं घायलों को लंमगांव हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां तीन गंभीर घायलों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि जगदीश पुत्र घिन्नूलाल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे में घायलों के नाम कृष्ण पुत्री विजय लाल उम्र 18 वर्ष, जगदीश पुत्र घिन्नूलाल उम्र 42 वर्ष, सुमन पुत्र गेंदु लाल उम्र 35 वर्ष, शूरवीर पुत्र गोपाल उम्र 38 वर्ष (चालक) सभी कार सवार कोरदीपट्टी रौणद रामोली थाना लंमगांव जनपद टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
