टिहरी गढ़वाल
Uttarakhand News: सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री ने ‘टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप’ का किया शुभारम्भ, दी ये सौगात, जानें…

Uttarakhand News: टिहरी में एशियाई चैम्पियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग 2022-23 के अन्तर्गत ‘टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप’ का शुभारम्भ हो गया है। इस चैम्पियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिहरी झील में तीन दिन वॉटर स्पोर्ट्स का रोमांच दिखाई देगा। आज से इसका शुभारंभ हो गया है। 28 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस आयोजन में एशियाई चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग 2020-23 का आयोजन होगा। 17 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागी इसमें शामिल हो रहे हैं। जिसमें एक सौ महिलाएं और 200 पुरुष शामिल हैं। प्रतियोगिता में नौकायन और कयाकिंग शामिल है।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने टिहरी झील के पास इंटरनेशनल स्तर के कायकिंग व केनोइंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि टीएचडीसी कायकिंग और कैनोइंग खेलों को अंगीकृत (अडॉप्ट) करेगी। साथ ही ऊर्जा मंत्रालय उत्तराखंड को हर संभव मदद देगा। टिहरी डैम टॉप से आवागमन का समय एक घंटे बढ़ाने की बात कही।
तो वहीं सीएम धामी ने भी खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई खेल नीति से खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। नौकरी में खेल कोटा निर्धारित किया जाएगा। टिहरी झील नया एडवेंचर डेस्टिनेशन बन रहा है। देहरादून से टिहरी के लिए सुरंग का सर्वे किया जा रहा है। जिससे आम जन को लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
