टिहरी गढ़वाल
Big News: टिहरी में घनसाली के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार, की ये मांग…
टिहरीः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। ऐसे में जनता भी सरकार के विरूद्ध खड़ी है। टिहरी की धनोल्टी विधानसभा के दर्जनों गांवों के चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद अब घनसाली विधानसभा के भी सेनदुल गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ग्रामिणों ने कहा है कि आजादी के बाद भी आज तक उनका गांव मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। जब डिजिटल इंडिया का नारा दिया जा रहा है तब भी गांव में दूरसंचार व्यवस्था पूरी तरह से ठप है।
बता दें कि घनसाली विधानसभा के भी सेनदुल गांव में 461 वोटर है। ग्रामीणों को दो ढाई किलोमीटर दूर पानी लेने जाना पड़ता है। डीजिटल इंडिया के दौर में संचार की सुविधा भी नहीं है। यहां तक कि विद्यालयों में अध्यापक भी नहीं है। कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प तो है लेकिन बिन संचार और शिक्षक बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
ग्रामीण का आरोप है कि जब चुनाव आता है तो नेता आते है बड़े-बड़े वादे करते है। लेकिन जब प्रतिनिधि कुर्सी पर बैठते हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में आना बंद कर देते हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र में जबसे सरकारी पाइप लाइन बिछी है तब से पानी बंद हो चुका है जिससे अब ग्रामीणों को कोसो दूर गंगा नदी में पानी लेने जाना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक हमारे गांव को सुविधा नहीं मिलती है तब तक वह चुनाव बहिष्कार करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें