उत्तरकाशी
Big Breaking: चुनाव से पहले कांग्रेस ने दिया भाजपा को बड़ा झटका, ये BJP नेता कांग्रेस में शामिल…
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दलबदल की राजनीति के बीच बड़ी खबर उत्तरकाशी से सामने आ रही है। यहां कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए पुरोला विधानसभा में एक मजबूत दावेदार और बीजेपी नेता दुर्गेश लाल को पार्टी में शामिल कर लिया है। दुर्गेश ने भाजपा में अपनी दाल गलते न देख आज कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है और कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के सामने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जता दी।
बता दें कि दुर्गेश लाल ने 2017 विधानसभा में निर्दलीय ही 13 हजार 508 मत हासिल किए थे। 2017में कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार ने 17 हजार 778 मत लाकर जीत हासिल की थी। साथ ही भाजपा के प्रत्याशी मालचंद को भी मोदी लहर के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दुर्गेश लाल ने 2017 विधानसभा के बाद बीजेपी की सदस्यता ले ली थी, वह भाजपा से प्रबल दावेदारी जता रहे थे। लेकिन राजकुमार के बीजेपी में शामिल होने और भाजपा में दाल न गलती देख पार्टी को झटका देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें