उत्तरकाशी
दहशत: उत्तराखंड में फिर डोली धरती, भूकंप के झटकों से सहमे लोग, घरों से बाहर निकले लोग…
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से लोग दहशत में है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में देर रात कई गांवों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर भागे। एक महीने के भीतर ही दूसरी बार भूंकप का झटका आने से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि भूकंप की तिव्रता कम होने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन लगातार आ रहे हल्के झटके बड़े खतरे का संकेत हो सकते है।
बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड जोन फोर में आता है। उत्तरकाशी बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। यहां पूर्व में बड़े भूकंप आ चुके हैं और बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हो चुका है। इस बार भी भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी ज़िले में होना बताया गया है। उत्तरकाशी में शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि ये झटके तेज़ नहीं थे, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। ये झटके भटवाड़ी तहसील मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों और डुंडा तहसील के कई गांवों में महसूस किए गए है।भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग बॉर्डर पर जंगलों में बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि पृथ्वी कई लेयर में बंटी होती है और भूमि के नीचे कई प्रकार की प्लेट होती है। ये प्लेट्स आपस में फंसी रहती हैं, मगर कभी-कभी ये प्लेट्स खिसक जाती हैं, जिसके कारण भूकंप आता है। कई बार इससे अधिक कंपन हो जाता है तथा इसकी गति बढ़ जाती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
