उत्तरकाशी
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां देखते ही देखते सड़क पर आ गिरा पहाड़, कई गांवों से कटा संपर्क…
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में अभी प्री मॉनसून की दस्तक हुई ही है कि पहाड़ो के खिसकने की खबरे सामने आ रही है। टिहरी में जहां वाहन पर बोल्डर गिरने से बड़ा हादसा हो गया तो वहीं अब उत्तरकाशी से भारी भूस्खलन की खबर है। यहां धरासू जोगत मोटर मार्ग पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरकने के कारण यह मार्ग बाधित हो गया है। वहीं, मार्ग बांधित होने से कई गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तरकाशी में भारी बारिश की वजह से शनिवार सुबह को तुल्याड़ा के पास भारी भूस्खलन हो गया। इससे धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। भूस्खलन की सूचना पर मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी की टीम मशीन के साथ मार्ग खोलने में जुटी है। हालांकि, लगातार मलबा गिरने की वजह से सड़क को खोलने में दिक्कतें आ रही है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। जिसके बाद से पहाड़ी जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह से ही कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें