उत्तरकाशी
08 अप्रैल 2025 एवं 16 अप्रैल 2025 को जिले में चलाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान
उत्तरकाशी: स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान दिनांक 08 अप्रैल 2025 एवं मॉप अप दिवस 16 अप्रैल 2025 को मनाये जाने के उद्देश्य एवं तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति के प्रतिनिधियों के मध्य बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी प्रतिनिधियों को बताया गया कि दिनांक 08 अप्रैल को जनपद के समस्त स्कूलों एवं आगंनबाड़ी केन्द्रों पर 01 से 19 वर्ष के जनपद के अनुमानित कुल 1 लाख 7 हजार बच्चों को एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।
उनके द्वारा बताया गया कि हमारा इस वर्ष का मुख्य उद्देश्य है कि शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके जिससे बच्चों का बौद्धिक स्तर बढ़ सके और बच्चे कृमि मुक्त हो सके इसके लिए अभियान में सभी संबंधित विभागों की भागीदारी महत्वपूर्ण है ।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 पांगती द्वारा सभी प्रतिनिधियों से अपील की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के सफल संचालन हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है। मुख्यतः बच्चों को एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने के उपरांत रिपोर्टिंग फार्मेट समय से अवश्य उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, मधु कुड़ियाल, गंगेश्वर परमार, हरदेव राणा, मनोज भट्ट एवं अनिल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
