उत्तरकाशी
उत्तरकाशी: यहाँ जाँच टीम और शिकायतकर्ता के बीच हुई हाथापाई, वीडियो जमकर वायरल…
बड़कोट तहसील के पाली गांव में जांच टीम व शिकायतकर्ता के बीच खूब हाथापाई हुई। टीम शिकायतकर्ता की शिकायत पर अनियमितताओं की जांच के लिए गांव पहुंची थी। यहां वीडियो क्लिप बनाए जाने को लेकर टीम व शिकायतकर्ता के बीच विवाद हो गया। हाथापाई अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जांच टीम में शमिल खंड विकास अधिकारी ने इस संबंध में बड़कोट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बीते सोमवार को पाली गांव के पुथली तोक में जांच टीम पहुंची थी। शिकायतकर्ता भीष्म राणा ने गांव में पेयजल योजना निर्माण में अनियमितता की शिकायत की थी। जिस पर विकासखंड नौगांव से खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, ग्राम विकास अधिकारी अनीता चौहान समेत 5 लोग की टीम जांच के लिए पहुंची थी। बीडीओ दिनेश जोशी ने बताया जैसे ही टीम ने जांच शुरु की तो शिकायतकर्ता का बेटा वीडियो बनाने लगा। उन्होंने बताया कि जब शिकायतकर्ता को वीडियो बनाने के लिए मना किया तो वह भड़क गया और विवाद करने लगा।
जोशी ने बताया कि शिकायतकर्ता भीष्म ने ग्राम विकास अधिकारी अनीता चौहान के साथ हाथापाई शुरु कर दी। जोशी ने बताया कि इस संबंध में थाना बड़कोट में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता भीष्म सिंह ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी अनीता चौहान ने उनके बेटे के साथ छीना झपटी और हाथापाई की। प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि खंड विकास अधिकारी की शिकायत पर भीष्म राणा व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया में हो रहा वीडियो वायरल
उत्तरकाशी: यहाँ जाँच टीम और शिकायतकर्ता के बीच हुई हाथापाई, वीडियो जमकर वायरल…
जांच टीम व शिकायत कर्ता के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्राम विकास अधिकारी की ओर से छीना झपटी की शुरुआत दिखाई दे रही है। जांच टीम ने शिकायतकर्ता को वीडियो बनाने से रोका था। जबकि जांच के दौरान वीडियो बनाया जाना आम बात है। यदि जांच टीम वीडियो बनाने से नहीं रोकती तो यह विवाद नहीं होता।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
आश्रम पद्धति विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर आवासीय व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सभी जिला कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू, अधिकारी कर रहे सघन निरीक्षण
