उत्तरकाशी
Silkyara Tunnel Uttarkashi: फिर शुरू होगा सिलक्यारा सुरंग में निर्माण कार्य, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी…
Silkyara Tunnel Uttarkashi: लंबे समय के बाद सिलक्यारा सुरंग में निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा। गौर हो कि 12 नवंबर 2023 की सुबह सुरंग के सिलक्यारा मुहाने से 200 मीटर आगे भारी भूस्खलन हुआ था, जिससे सुरंग का मुंह बंद होने से अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें 17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाला गया था। उसके बाद से ही सुरंग का निर्माण कार्य बंद था। करीब साढ़े चार किमी लंबी बनने वाली इस सुरंग का 480 मीटर निर्माण शेष रह गयी थी।
जिसके बाद यहां सुरंग निर्माण कार्य शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा था। कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से निर्माण कार्य को स्वीकृति मिलने की पुष्टि की है।
एनएचआईडीसीएल प्रबंधक ने मंजूरी की पुष्टि: एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने कहा कि केंद्र सरकार से सुरंग निर्माण को मंजूरी मिली है, लेकिन सिलक्यारा छोर से सुरंग का निर्माण एक दम से शुरू नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि निर्माण शुरू होने में अभी 10 से 15 दिन का समय और लग सकता है। इस अवधि में निर्माण शुरू करने से पहले सिलक्यारा छोर से सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे, ताकि दोबारा इस तरह का हादसा न हो, हालांकि बड़कोट छोर से निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
