उत्तरकाशी
Uttarakhand News: प्रदेश में यहां शादी में पिलाई शराब तो भरना पड़ेगा 51 हजार का जुर्माना, पढ़ें रिपोर्ट…
Uttarakhand News: शादियों और घर में किसी तरह के शुभ कार्य में शराब का प्रचलन बढ़ रहा है। ऐसे में अब उत्तराखंड के पहाड़ में जमकर विरोध हो रहा है। जिससे खासकर पहाड़ की महिलाएं परेशान हैं। ऐसे में अब बढ़ते शराब के चलन को रोकने के लिए अब ग्रामीणों ने खुद ही कमर कसनी शुरू कर दी है। शराब के विरूद्ध उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के सबसे बड़े गांव सिरी कोनगढ़ के लोगों ने एक ठोस कदम उठाया है। यहां अगर अब कोई व्यक्ति यहां शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में शराब परोसेगा तो उस पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तरकाशी के सिरी कोनगढ़ के ग्राम प्रधान जीतम रावत, महिला मंगल दल और युवा मंगल दल ने ग्राम वासियों ने शराब प्रतिबंध को लेकर एक बैठक में बड़ा फैसला लिया है। बैठक में तय किया गया कि शादी विवाह, चूड़ाकर्म संस्कार आदि कार्यक्रमों में शराब नहीं परोसी जाएगी। बैठक में इन समारोह में शराब परोसने पर प्रतिबंध का प्रस्ताव पास किया। क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों में होने वाली शादी विवाह समारोह में शराब का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि यहां अब अगर किसी भी परिवार के यहां विवाह और चूडाक्रम संस्कार कार्यक्रम में शराब के सेवन की शिकायत मिली तो उसके कार्यक्रम में कोई भी ग्रामवासी शमिल नहीं होगा। इसके साथ परिवार पर 51 हजार रुपये जुर्माना दंड के तौर पर लगेगा। धौंतरी गाजणा क्षेत्र में ग्राम पंचायत सिरी में हुए इस फैसले की हर जगह तारीफ हो रही है। वही ग्रामीण भी इस
इसके अलावा परिवार के समारोह में गांव का कोई भी व्यक्ति शिरकत नहीं करेगा। शराब पर प्रतिबंध का नियम ग्राम पंचायत सिर, राजस्व गांव ढुंग, कोनगढ़, वाल्या धौन्तरी में होगा। ग्राम प्रधान जीतम रावत ने बताया कि इस निर्णय से ग्रामीण काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि शराब की वजह से कई समारोह में लड़ाई झगड़ा भी हुआ है और इससे माहौल खराब होता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें