उत्तरकाशी
Uttarakhand News: प्रदेश में यहां नए नियम लागू, इनकी एंट्री पर लगी रोक, बाहरी लोगों को ऐसे मिलेगा प्रवेश…
प्रदेश में कथित लव जिहाद के आरोपों के बाद से उत्तरकाशी के पुरोला से शुरू हुए तनाव के बाद अब क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस जुटी हुई है। पहले जैसा माहौल करने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। जिसके लिए कई नियम बनाए जा रहे है। क्षेत्र में फेरी वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। जबकि सैलून की दुकानों के लिए खास नियम बनाए गए हैं। आइए जानते है नियम..
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुरोला में लव जिहाद के मामले से उपजे तनाव को खत्म करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में मुस्लिम लोगों की दुकानें खुलने के बाद स्थानीय लोग भी अब दोबारा से क्षेत्र में शांति के लिए पहल कर रहे हैं। व्यापारियों ने पुलिस के साथ मिलकर कुछ नियम बनाए हैं। जिनका पालन करना जरूरी होगा।
बताया जा रहा है कि नगर में अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्ति का सत्यापन अनिवार्य किया गया है। साथ ही अब बाहर से आने वाले फेरी वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं सैलून और ब्यूटी पार्लर की दुकानों के लिए खास नियम बनाए गए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि सैलून और ब्यूटी पार्लर में कोई भी पुरूष कर्मचारी किसी महिला के बाल नहीं काटेगा। वहां पर महिला कर्मचारी की नियुक्त करनी होगी।
बताया जा रहा है कि समुदाय विशेष के 22 लोगों की दुकानें खुल चुकी हैं। इन व्यापारियों में चार व्यापारी वह भी शामिल हैं जो अपनी दुकानें छोड़ कर जा चुके थे। मामला इंटरनेशनल लेवल पर सुर्खियों में रहा। यहां सबसे ज्यादा तनाव महापंचायत को लेकर हुआ। हालांकि धारा 144 लगने के बाद महापंचायत नहीं हो पाई। अब धीरे धीरे पुरोला में स्थिति सामान्य होती जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
