उत्तरकाशी
Uttarkashi News: माघ मेले में गढ़वाली फैशन शो ने बिखेरा रंग, मुरीद हुए लोग…
सुभाष बडोनी/ उत्तरकाशी: जिले के पौराणिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) के चौथे दिन मेलार्थी गढ़वाली फैशन शो के मुरीद हो गए। प्रेस क्लब की ओर से माघ मेला मंच पर आयोजित गढ़ फेशन शो में स्थानीय युवक एवं युवतियों ने गढ़वाली फेशन के रंग बिखेरे।
पहाड़ के पारंपरिक पहनावे और आभूषणों से लकदक स्थानीय महिलाओं ने जब रैंप पर कैटवॉक किया और पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। इस मौके पर पत्रकार रहे स्व. सुरेन्द्र पुरी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। वहीं उनकी माता को शॉल भेंट व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को प्रेस क्लब उत्तरकाशी की ओर से पौराणिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक माघ मेला(बाडाहाट कू थौलू) में गढ़ फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें गढ़वाली, जाड, भोटिया, किनौरी, खांपा सहित रवांई, टकनौरी, बाड़ागड्डी व फते पर्वत क्षेत्र के परिधानों से सजे युवक एवं युवतियों ने कैटवाक किया और स्थानीय संस्कृति से रूबरू करवाया। जिससे मेलार्थियों से भरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने यह मेला हमारी पौराणिक धरोहर है। मेलों से नई पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और सभी कलाकारों एवं आयोजक मंडल को बधाई दी।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र भट्ट, साहब सिंह कलूड़ा, प्रेस क्लब अध्यक्ष चिंरजीव सेमवाल, बलवीर परमार, दिग्वीर बिष्ट, सुरेन्द्र नौटियाल, राजेश रतूड़ी, राजीव नौटियाल, सुभाष बड़ोनी, सुरेश रमोला, कीर्ति निधि,, बिनीत कंसवाल सहित महिला पत्रकार रमा भट्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
