उत्तरकाशी
खुशी: उत्तराखंड के इस गांव में पहली बार पहुंची विश्वनाथ सेवा, खुशी से झूमे ग्रामीण…
उत्तरकाशी जिले में मोरी ब्लॉक के गडूगाड पट्टी के बिगसारी गांव तक शनिवार को पहली बार कलासी तोक से आगे बस पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुशियां मनाई। अभी तक बिगसारी के ग्रामीणों को खरसाड़ी कलासी से केदारगंगा को पार कर गांव तक छह किमी पैदल चलकर बिगसारी पहुंचना पड़ता था।
लेकिन अब गाँव तक विश्वनाथ सेवा शुरू हो गई है जिसपर ग्रामीणों ने ख़ुशी जताई और बस चालक सहित पीएमजीएसवाई के अधिकारियों का गाँव में जोरदार स्वागत किया। सड़क निर्माण के पश्चात पहली बार गांव में जब गाड़ी पहुंची तो ग्रामीणों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था, सालों से सड़क की बाट जोह रहे ग्रामीणों ने बस सेवा में सफर करने का लुत्फ भी उठाया।
जानकारी के अनुसार, पीएमजीएसवाई ने विश्वनाथ सेवा का आगाज किया है जिसका ट्रायल सफल रहा है। द्वितीय फेस में डामरीकरण का प्राकलन शासन को भेजा गया है। गांव के लिए सड़क मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनने से ग्रामीणों की समस्याएं दूर हो जाएँगी, अब गाँव तक बस सेवा शुरू होने से उन्हें छह किमी दूर नहीं जाना होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें