उत्तराखंड
Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र इस दिन से हो सकता है शुरू, जानें कब होगी कैबिनेट बैठक…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसून सत्र को लेकर बड़ा अपडेट आया है। जल्द ही कैबिनेट बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में जहां कई बड़े फैसले हो सकते है। वहीं मंत्रिमंडल की बैठक में विस सत्र आहूत करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देहरादून सचिवालय में 24 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। ये बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी। मंत्रि परिषद विभाग ने बैठक की सूचना सभी मंत्रियों को भेज दी है। माना जा रहा कि विधायी विभाग छह से 12 सितंबर तक मानसून सत्र आहूत करने का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है। मंत्रिमंडल की बैठक में विस सत्र आहूत करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
बताया जा रहा है कि बैठक में इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर कुछ विभागों की पॉलिसी में संशोधन पर चर्चा हो सकती है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना, प्रधानाचार्यों को वैकल्पिक शिक्षक रखने का अधिकार देने, विधानसभा की सेवा व प्रमोशन नियमावली समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
गौरतलब है कि छह माह के भीतर सत्र अवश्य आहूत होना चाहिए। सितंबर में पिछला सत्र आहूत हुए छह माह का समय होने जा रहा है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मार्च में बजट सत्र हुआ था। उसके बाद अभी तक विधानसभा का सत्र नहीं बुलाया गया है। कायदे से छह माह के भीतर सत्र अवश्य आहूत होना चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स में लोगों को गुर्दे से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरुक किया गया…
चकराता के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो लोगों की मौत
तपोवन पहुंचे बॉलीवुड गायक सोनू निगम …
नीतियों और निर्णयों के माध्यम से पर्यटन व रोजगार को बढ़ाने हेतु किए जा रहे ठोस कार्यः मुख्यमंत्री
एसबीआई आरबीओ के 1194 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज
