उत्तराखंड
बड़ी खबरः उत्तराखंड में अब इस मोड में होगी पहली से 12वीं तक के स्कूलों में पढ़ाई, देखें आदेश…
देहरादूनः उत्तराखंड में एक अप्रैल से शिक्षा का तरीके में बदलाव होने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार कोरोना के कारण शुरू हुई ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था अब खत्म होने जा रही है। अब 1 अप्रैल से उत्तराखंड में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 12 वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो रही हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सभी ऑनलाइन कक्षाओं की बाध्यता समाप्त कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अब तक स्कूल खुले थे, लेकिन इसमें अभिभावकों की सहमति से ही छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहे थे। लेकिन कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब राज्य में एक बार फिर से ऑफलाइन प्रोपर पढ़ाई होगी। हर बच्चे का स्कूल आना अनिवार्य होगा। हालांकि, अभी शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना के नियमों के पालन की हिदायत दी गई है, जिससे शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार समस्या का सामना न करना पड़े।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगभग अब पूरी तरह ढलान पर है। स्तिथि को सामान्य होता देख शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 1 से 12 वीं तक की सभी कक्षाओं में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। अब अभिभावको की सहमती और ऑनलाइन शिक्षा की बाध्यता खत्म कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
