उत्तरकाशी
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
जिले में लगातार बारिश से आम लोगों का जीवन मुश्किल हो रखा है। जिले में गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद हैं। मंगलवार रात हुई भारी बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर आ गए। जिसका सबसे ज्यादा असर मातली में नजर आया। मातली में लोगों के घरों में पानी घुस गया। वहीं मातली में नाले में आया भारी मलबा और पानी से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हुआ, जिससे नेशनल हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।
जिले में मंगलवार रात भारी बारिश हुई. बारिश ने कई जगहों पर नुकसान पहुंचाया। वहीं मातली कस्बे में रात को एक-दो नाले में जलस्तर बढ़ा तो लोगों के घरों और होटलों के अंदर पानी घुस गया। स्थानीय ग्रामीण रात को अपने बच्चों समेत जान बचाकर घरों को छोड़कर भागे और रात जागकर काटी। सुबह जब बारिश और पानी का बहाव कम हुआ तो लोग अपने घरों में आए तो सारा घर जलमग्न और घर में रखा सारा सामान जलमग्न था। घर के रोजमर्रा का सामान, घर में रखे सभी कपड़े और अन्य सामान बर्बाद हो चुका था. यही हाल होटलों और दुकानों का था।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि बार-बार प्रशासन को रात में फोन किया। अवगत करने बाद भी प्रशासन का कोई उच्च अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं आया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया और नाराजगी भी जताई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…





















Subscribe Our channel

