उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में अगले पांच दिन ऐसे रहेगा मौसम, बढेगी ठंड…
Weather Update: उत्तराखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अक्तूबर में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। जहां शुरू में बारिश हुई, वहीं तीसरे हफ्ते में अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच दोगुना अंतर आ गया है। मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच अगले पांच दिन तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। सुबह-शाम ठंड में बढ़ोतरी होने की भी संभावना जताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में सुबह शाम मौसम ठंडा होने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पडऩे के कारण मौसम शुष्क है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आज मंगलवार को देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। सुबह से ही चटख धूप खिली हुई है।
बताया जा रहा है कि कुमाऊं के सभी जिलों में 28 अक्टूबर तक मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाकों में रात का अधिकतम तापमान में 18 डिग्री तक आ गया है। वहीं चकराता में मौसम का मिजाज बदलते ही ठंड बढ़ गई है। चकराता क्षेत्र में आजकल सुबह-शाम जबरदस्त ठंड है। ठंड से बचने को लोग अभी से अलाव का सहारा लेने लगे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
