उत्तराखंड
मौसम अपडेटः उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी…
देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। जहां पिथौरागढ़ में बर्फबारी हुई है। वहीं अगले 24 घंटे आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश-बर्फबारी, आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहाड़ी जिलों में सुबह और शाम को ठंड पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में भी दिन में चटक धूप से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। ऐसे में राहत भरी खबर आई है। अगले 24 घंटे बारिश -बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। जिससे चढ़ते पारे से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि बदलते मौसम का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ गई है। इस बदलते मौसम में गले में खराश और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
गौरतलब है कि बुधवार को पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात व घाटी वाले क्षेत्रों में कई जगह बारिश और बर्फबारी हुई है। बताया जा रहा है कि पंचाचूली, राजरंभा, हसलिंग, नंदा देवी के साथ मानसरोवर यात्रा पथ में बर्फबारी हुई है। मुनस्यारी, गंगोलीहाट, थल, धारचूला और इससे लगे क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है। कई जगह तेज अंधड़ के कारण जन-जीवन पटरी से उतर गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
