अल्मोड़ा
पहल: ‘नौला स्वाभिमान दिवस’ का हुआ आयोजन, महिला सशक्तिकरण पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण..
द्वाराहाट: पहाड, पानी, परम्परा को समर्पित समुदाय आधारित ग़ैर राजनीतिक संस्था ‘नौला फाउंडेशन’ ने रविवार 7 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में क्षमता निर्माण और महिला सशक्तिकरण सामुदायिक आउटरीच कार्यशाला का आयोजन किया। इस ‘नौला स्वाभिमान दिवस, का आयोजन विकासखडं द्वाराहाट गगास घाटी उद्गम के ग्राम पंचायत सूरना की युवा ग्राम प्रधान सुमन कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती उमा बिष्ट, ग्राम सभा भतौरा से सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सरपंच और अन्य क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों के साथ-साथ श्रीमती कमला कैड़ा बतौर अतिथि शिरकत की गई। पर्यावरणविद श्रीमति कमला कैडा जी व पर्यावरणविद श्री गजेंद्र पाठक जी महाअवतार बाबा व गर्ग मुनि की तपस्थली द्रोणगिरि व भरतकोट से निकलने वाली स्प्रिंग आधारित नदी गगास के परस्पर सामुदायिक सहभागिता से संवर्धन व संरक्षण पर समस्त क्षेत्र वासियों को कैपिसिटी बिल्डिंग व महिला सशक्तिकरण पर विशेष प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम के संरक्षक नौला फाउंडेशन खेम कठायत, महेंद्र बनेशी, समाजसेवी एवं नौला मित्र नारायण रावत, समाजसेवी एवं नौला मित्र संदीप मनराल, गणेश कठायत, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, आलोक मैलानी, हिमांशु मनराल एवम अन्य क्षेत्रीय ग्राम वासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने शिष्टाचार भेंट की
भारत पर प्रतिबंध का यह शुरुआती दौर… 50% टैरिफ पर झुकने को तैयार नहीं ट्रंप, अब नई धमकी दे दी
AC-TV, बाइक, सिलाई मशीन समेत खाने-पीने के सामान हुए सस्ते
दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
